Taliban ने India में कारोबार पर लगाई रोक, Dry Fruit 20 फीसदी तक महंगा हुआ | वनइंडिया हिंदी

2021-08-19 635

The Taliban has stopped business with India as soon as it is captured in Afghanistan. Taliban has banned imports and exports from India. According to the Federation of Indian Export Organizations, the Taliban has stopped all cargo movement through transit routes to Pakistan. The effect of which is visible in many cities of the country including Delhi. The import of figs, almonds, raisins, pistachios, apricots coming from Afghanistan has been affected.

तालिबान ने अफगानिस्तान में कब्जा करते ही भारत के साथ बिजनेस बंद कर दिया है. तालिबान ने भारत से आयात और निर्यात पर रोक लगा दी है. फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक, तालिबान ने पाकिस्तान के ट्रांजिट रूट्स से होने वाली सभी कार्गो मूवमेंट रोक दी है. जिसका असर दिल्ली समेत देश के कई शहरों में दिखने लगा है. अफगानिस्तान से आने वाले अंजीर, बादाम, किशमिश, पिस्ता, खूबानी का आयात प्रभावित हुआ है.

#Afghanistan #Taliban #India